पश्चिम बंगाल में हिंसा के पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिले सुरेश कश्यप, बोले-पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 10:21 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप कोलकाता पहुंचे जहां पश्चिम बंगाल हुंगली जनपद के ग्राम मालपहाड़पुर व तारकेश्वर में भाजपा के 3 पीड़ित कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर उनसे मिले। इस मौके पर कश्यप ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुनावों के दौरान पीटा गया तथा अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों के साथ भी मारपीट की गई लेकिन पुलिस ने शिकायत और एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के लोगों के साथ ममता बनर्जी सरकार ने अन्याय किया है। आलम यह है कि सरकार ने परिवारों को संरक्षण तक नहीं दिया।
नड्डा ने हिंसा व निर्दोषों की जांच के लिए गठित की है जांच समिति
सुरेश कश्यप कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में हुई भीषण हिंसा एवं निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए पार्टी के अनुसूचित जाति के सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है, जिसमें सांसद सुरेश कश्यप को भी शामिल किया गया है। यह समिति पश्चिम बंगाल के ङ्क्षहसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी जोकि आज से दो दिन के लिए शुरू हो गया है तथा विशेष कर इस हिंसा से प्रभावित व्यक्तियों एवं परिजनों से बातचीत करेगी और शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी। जांच समिति के संयोजक एवं सांसद विनोद सोनकर भी उनके साथ हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here