सुरेश कश्यप ने पच्छाद-रेणुका में मांगे वोट, कहा-आम लोगों के हित में है BJP का संकल्प पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:28 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल शर्मा): शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने मंगलवार को पच्छाद और रेणुका विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कोटी, बधोग, राजगढ़, करगानु, सनोरा, खेरी और लाना चेता में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के दूरदराज इलाकों के स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

हमेशा किसानों और गरीब तबके की बात करती है भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों और गरीब तबके की बात करती है और आज जो भी योजनाएं चलाईं गईं हैं वे आम लोगों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सबसे ज्यादा महत्व आम लोगों को दिया है और देश की सुरक्षा के साथ-साथ किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने भाजपा द्वारा जारी किए संकल्प पत्र की बातों को दोहराते हुए कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो वायदा जनता से करती है उसे शत-प्रतिशत पूरा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News