Mandi: पुल पर काम कर रहा कामगार सतलुज में गिरा, मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:44 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): ध्वाल में तत्तापानी सड़क को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल पर काम कर रहे एक मजदूर की रविवार सुबह करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार झारखंड निवासी संजय उराओ (27) पुत्र मगरा उराओ निवासी नगर गोंद्रो जिला गुमला झारखंड पुल पर काम कर रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर वह सतलुज नदी में गिर गया। हादसे को लेकर सूचना मिलते ही कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार अंकित शर्मा ने एनडीआरएफ की टीम को मौका पर बुलाया।

टीम के सदस्यों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। तहसीलदार अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराया है। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी सहायता प्रदान की गई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों से पूछताछ कर प्रारंभिक बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही निर्माणाधीन पुल पर सुरक्षा उपायों की भी जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep