Mandi: सड़क किनारे खाई में लटका पैट्रोल से भरा टैंकर, बाल्टियां व कैनियां लेकर दौड़े लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:07 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर के चमुखा फोरलेन पर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पैट्रोल से भरा लगभग 11 हजार लीटर क्षमता वाला टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ढांक की ओर लटक गया है, जिसे देर शाम तक नहीं निकाला जा सका था। टैंकर का कुल वजन करीब 19 टन बताया जा रहा है और इससे लगातार पैट्रोल रिस रहा है। जैसे ही लोगों ने पैट्रोल के टैंकर को सड़क से नीचे लटकता देखा और उसमें से तेल रिसने का पता चला तो कई अपनी जान जोखिम में डालकर बाल्टियां, कैनियां व डब्बे लेकर ढांक में उतर गए और रिसते पैट्रोल को भरने लगे। उधर, सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना से पुलिस दल व डीएसपी भारत भूषण व तहसीलदार अंकित शर्मा मौके पर पहुंचे और लोग मौके से भाग गए।

पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए फोरलेन की एक लेन को बंद कर दिया तथा दूसरी लेन से आवाजाही करवाई। इसके साथ ही किसी भी संभावित आग की दुर्घटना को रोकने के लिए बीएसएल फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात कर दी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर मंडी की ओर जा रहा था और तभी उसमें अचानक खराबी आ गई। चालक ने वाहन को सड़क किनारे एक मकान के सामने रोक कर हैंडब्रेक लगाया और नीचे उतरने लगा। इसी दौरान अत्यधिक वजन की वजह से टैंकर अचानक पीछे की ओर खिसक गया और खाई के किनारे हवा में लटक गया।

लाखों रुपए का पैट्रोल बह जाने का है अनुमान
बताया जा रहा है कि लगातार रिसाव से लाखों रुपए का पैट्रोल बह जाने का अनुमान है तथा टैंकर को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन उसका भारी वजन और खतरनाक स्थिति प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने फोरलेन की एक लेन को सील कर दिया है और टैंकर को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News