केंद्र ने बिन मांगें कई प्रोजैक्ट दिए : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 09:24 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हिमाचल का स्पैशल कैटेगरी स्टेटस हटा दिया था, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इस दर्जे को बहाल किया और हिमाचल को मिलने वाली वित्तीय मदद का अनुपात 60:40 से 90:10 कर दिया। केंद्र में कांग्रेस की सरकारें हिमाचल को छोटा राज्य कहकर नजरअंदाज करती थीं मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटे बच्चे की तरह हिमाचल का ध्यान रखा। आज पूरा हिमाचल प्रदेश आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और स्नेह मिलता रहा है।

पिछले 5 साल के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल को बिना मांगे कई बड़े प्रोजैक्ट दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को बिना मांगे कई बड़े प्रोजैक्ट दिए। आज हिमाचल के लिए आपने एम्स का मतलब बिलासपुर किया। बल्क ड्रग पार्क हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का तीसरा चरण हिमाचल के चम्बा से शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में हुए काम के दम पर हम इस बार सरकार भी बनाएंगे और रिवाज भी बदलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अब की बार उसी प्रकार की जीत हासिल होगी जिस तरह की जीत हमने 5 साल पहले हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News