Mandi: दिल्ली की तरह हिमाचल की जनता भी आपदा सरकार से दुखी : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:05 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों के बहाने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली की तरह हिमाचल प्रदेश की जनता भी आपदा सरकार से दुखी है। न तो कोई नए काम शुरू हो रहे हैं और न पिछली सरकार में शुरू हुए कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। हैरानी इस बात की है कि यह सरकार हर माह ऋण पर ऋण लिए जा रही है और खर्च कहां किया जा रहा, वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। जयराम ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर हिमाचल में सत्ता तो हथिया ली लेकिन अब 2 साल बीतने के बाद भी कोई गारंटी धरातल पर नहीं उतार पाए हैं। ऐसी ही झूठी गारंटियां दिल्ली की आप सरकार ने दी थी और जब ये पूरी नहीं हुईं तो जनता ने इस आपदा सरकार को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

व्यवस्था परिवर्तन की जिद से ही प्रदेश में गहराया वित्तीय संकट
जयराम ने आरोप लगाया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों वाले मंडी जिले में मुख्यमंत्री अभी तक विकास कार्यों की समीक्षा करने तक नहीं आए हैं। इसके साथ ही नेरचौक मैडीकल कालेज में व्यवस्था सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को रोगी कल्याण समिति की मीटिंग करने के लिए वक्त नहीं मिल रहा है और न ही मुख्यमंत्री कोई सुध ले रहे हैं। यही हाल लोक निर्माण और बिजली बोर्ड के कामकाज का है। न तो किसानों-बागवानों को समय पर बीज और खाद मिल रही है, वहीं न ही सबसिडी पर औजार मिल रहे हैं। यही नहीं 4 महीनों से सरकारी ट्रेजरी से लेनदेन बंद है और ठेकेदारों का करोड़ों का लेनदेन रोका गया है। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यवस्था परिवर्तन की जिद से ही वित्तीय संकट लगातार गहराया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News