Mandi: सुंदरनगर के डैहर में नहीं थम रहा डेंगू, 59 मामले

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 12:14 PM (IST)

डैहर (शर्मा): सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत डैहर क्षेत्र में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 3 माह में लगभग 59 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर एहतियातन तौर पर धरातल पर इसकी रोकथाम को लेकर कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय जनता परेशान है। सिविल अस्पताल डैहर में सितम्बर में 6, अक्तूबर में 43 और  नवम्बर माह में अब तक 10 मामले सामने आए हैं। वर्ष 2018 में डैहर क्षेत्र में डेंगू रोग चरम पर पहुंचा था, उस दौरान भी सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आए थे।

स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य विभाग से इस रोग की रोकथाम को लेकर कड़े प्रबंधन करने की मांग की है ताकि डेंगू के बढ़ते हुए मामलों की रोकथाम हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. नरेंद्र भारद्वाज का कहना है कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। डैहर में डेंगू के मामलों को लेकर बीएमओ रोहांडा से स्पष्ट जानकारी ली जाएगी और इसकी रोकथाम को लेकर अवश्य कदम उठाए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News