परिवहन निगम की बस में 25.5 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 04:31 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): पुलिस ने सलापड़ में हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस में सवार 2 युवकों को 25.5 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस सलापड़ में नाके पर मौजूद थी कि इसी दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस में सवार 2 युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी झंडूता जिला बिलासपुर और 31 वर्षीय वीरू चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सुंदरनगर डी.एस.पी. दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News