पशुपालन ग्रामीण लोगों के जीवन का अभिन्न अंग : राकेश जंवाल

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 06:26 PM (IST)

सुंदरनगर, (नितेश सैनी): सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने सोमवार को क्षेत्र के रोहांडा में नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्रुमट-बैहली के कनाओ के लिए महिला मंडल भवन का उद्घाटन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद में सुंंदरनगर खंंड-2 के प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के लगभग 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैैं। इस अवसर पर अपने सबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों में आरंभ से ही खेलों के प्रति रुचि जगाए जाने की आवश्यकता है, जिससे वे बड़े होकर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकंे।

PunjabKesari

पशुपालकों को पशुओं के बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी

उन्होंने कहा कि पशुपालन ग्रामीण लोगों के जीवन का अभिन्न अंग है। पशु धन आर्थिकी का आधार भी है। लोगों को अपने पशुओं के इलाज के लिए घर से अधिक दूर न जाना पड़े इसलिए रोहांडा में पशु चिकित्सालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि यहां पशुपालकों को पशुओं के बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कमांद पाठशाला में स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख व महिला मंडल कन्याओं को सामान खरीदने के लिए 25 हजार देने की घोषणा की। स्थानीय विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत द्रुमट-बैहली के लिए पटवार सर्कल बनाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद में विज्ञान विषय की कक्षाएं भी शीघ्र आरभ कर दी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News