सुंदरनगर थाना को मिलेगा बैस्ट पुलिस स्टेशन का अवार्ड

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 05:25 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराध के मामले सुलझाने सहित अन्य कानूनी प्रक्रियाओं में बेहतर प्रदर्शन को लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर को वर्ष 2017-18 के लिए बैस्ट पुलिस स्टेशन के अवार्ड के साथ समानित किया जाएगा। यह अवार्ड सुंदरनगर पुलिस थाना को धर्मशाला में आयोजित होने वाली स्पोर्ट्स मीट अवसर पर प्रदान किया जाएगा। इस दौरान ट्रॉफी के साथ 10 हजार रूपए की राशि भी इनाम स्वरूप थानेको प्रदान की जाएगी। सुंदरनगर पुलिस थाने को मिलने वाले इस मान को लेकर डीजीपी कार्यालय से आदेश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि पुलिस विभाग की ओर से बेस्ट पुलिस थाना के लिए बकायदा एक कमेटी का गठन किया जाता है। जिसमें तय मानकों के हिसाब से सभी पुलिस थानों का रिकार्ड देखा जाता है। तय मानकों पर खरा उतरने वाले पुलिस थाना को उसी हिसाब से अंक प्रदान किए जाते हैं। मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरने के उपरांत ही सुंदरनगर पुलिस थाने का चयन इस अवार्ड के लिए वर्ष 2017-18 के लिए किया गया है। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने बताया कि यह मान मिलना बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने बताया कि सुंदरनगर थाने के अंतर्गत हर तरह से कानून व्यवस्था को बेहतरीन रखा जा रहा है। वहीं डीएसपी तरनजीत सिंह व थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि विभाग के मानकों के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना खरा उतरा है। जिस आधार पर सुंदरनगर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन के अवार्ड से समानित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News