Mandi: विवादित नारे लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:12 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर क्षेत्र में विवादित नारे लगाने वाले प्रकरण में पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी 10 आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। हैरानी की बात यह है कि मामले में 6 आरोपी नाबालिग हैं, जिनमें एक सुंदरनगर निवासी है, जबकि अधिकतर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हैं। पुलिस ने अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रारंभिक जांच में विवादित नारेबाजी के पीछे किसी से कोई तार जुड़े नहीं पाए गए हैं।

उधर, पुलिस थाना सुंदरनगर ने सब डिवीजन न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के शिकायत पत्र के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 के तहत समुदायों में धार्मिक आधार पर घृणा को बढ़ावा देने के लिए एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र शर्मा, पुत्र रमेश चंद शर्मा, निवासी गांव खतरवाड़ी, डाकघर अप्पर बैहली व तहसील सुंदरनगर ने शिकायत पत्र में कहा है कि यह घटना क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरे का संकेत हो सकती है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News