Himachal: परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर छात्र ने उठाया यह खौफनाक कदम, मौ#त
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:50 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर के थाना धनोटू के तहत गांव नौलखा निवासी एक 17 वर्षीय छात्र ने जमा-2 का परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप न आने पर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। जिस समय छात्र ने यह कदम उठाया, उस समय घर पर माता-पिता मौजूद नहीं थे। जब वे लौटे तो उन्होंने बेटे को फंदे से लटका पाया। बताया जा रहा है कि छात्र यहां के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। उसका कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका सिविल अस्पताल सुंदरनगर में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है। छात्र का अंतिम संस्कार परिजनों ने सरकाघाट तहसील में स्थित अपने पैतृक गांव में किया है।
जानकारी के अनुसार सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित जमा-2 कक्षा के परीक्षा परिणाम में छात्र के कम अंक आए, जिससे वह खुश नहीं था। घर पहुंचने पर उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने बेटे को फंदे से लटका पाया, जिसे देख उनके पांव तले से जमीन ही खिसक गई। माता-पिता की चीखें सुन कर जब आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को इस बारे सूचित किया। मृतक छात्र के पिता पूर्व सैनिक हैं, जो मूल रूप से सरकाघाट उपमंडल से संबंध रखते हैं। वह करीब 15 साल से सुंदरनगर के नौलखा में घर खरीद कर रह रहे थे। छात्र का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में बुधवार सुबह किया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाना ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।