Mandi: इंसान बना हैवान, पशु से किया अनैतिक कार्य फिर ऐसे उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:08 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): उपमंडल की भौर पंचायत के गांव में शर्मसार वाकया सामने आया है। यहां पर सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने गऊशाला में बंधे एक मवेशी के साथ हैवानियत भरा अनैतिक कार्य किया और उसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मवेशी को मारने से पहले उसका मुंह बोरी के साथ दबाया था, ताकि वह रंभा न सके। सुबह जब परिवार का एक सदस्य गऊशाला पहुंचा तो उसने मवेशी को फर्श पर गिरा पाया और उसके मुंह में झाग थी। जांचने पर पाया कि मवेशी का गला लकड़ी के पिल्लर के साथ मजबूती से बांधकर घोंटा था।

इसके साथ ही दोनों टांगें भी रस्सी से बंधी थीं। सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाना का दल मौका पर पहुंचा और गऊशाला को सील कर दिया। दोपहर बाद मंडी से फोरैंसिक टीम के पहुंचने पर गऊशाला को खोला गया। इधर, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मंडी और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष है और पुलिस से मामले में संलिप्त लोगों का जल्द पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और फोरैंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, पशुपालन विभाग के उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा. कैलाश महाजन ने बताया कि मवेशी का 3 पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया है तथा पुलिस के माध्यम से सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद ने जताया कड़ा विरोध
विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला महासचिव कैप्टन महेंद्र सिंह राणा ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि अगर इस मामले में संलिप्त आरोपियों की जल्द धरपकड़ नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News