समर फैस्टीवल को लेकर 4 सैक्टरों में बांटा शिमला, पुलिस के इतने जवान संभालेंगे सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 07:30 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): 3 जून से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शिमला शहर को सुरक्षा की दृष्टि से 4 सैक्टरों में बांटा गया है और लगभग 250 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जिनकी शिमला के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी। ए.एस.पी. शिमला सिटी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि इस बार समर फैस्टीवल के दौरान दिन में भी काफी एक्टिविटी होगी, जिसके लिए दिन में भी पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।
PunjabKesari, Police Image

महिलाओं की सुरक्षा को एंटी गुंडा सैल बनाया

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी गुंडा सैल भी बनाया गया है ताकि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की छेडख़ानी न हो। महिलाएं कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुरक्षित घर पहुंच सकें, इसके लिए भी सरकारी बसों में एक-एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है ताकि बसों में उनके साथ कोई छेडख़ानी न कर सके। इस दौरान पुलिस शहर के एंट्री प्वाइंट में नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग भी करेगी।
PunjabKesari, ASP Shimla City Image

संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति को देखते ही पुलिस को करें सूचित

ए.एस.पी. ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए भी जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी न उठानी पड़े। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News