मंडी में BJP ने खेला बड़ा दांव, सुखराम परिवार को लगा झटका

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 05:49 PM (IST)

मंडी (नीरज): लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पंडित सुखराम परिवार को झटका लगा है। यह झटका किसी और ने नहीं बल्कि सगे रिश्तेदारों ने ही दिया है। रिश्ते में सुखराम के दामाद जेएन गौड़ और उनके भाइयों सहित परिवार के करीब दो दर्जन सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि जेएन गौड की शादी सुखराम की भतीजी के साथ हुई है। जेएन गौड बिजली विभाग से बतौर एसडीओ रिटायर हुए हैं और मंडी में होटल रिवर बैंक के मालिक हैं। यह परिवार सुखराम और अनिल शर्मा के साथ उनके अच्छे-बुरे समय पर साथ रहा लेकिन अब लोकसभा चुनावों से पहले इन्होंने सुखराम को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया।

जेएन गौड़, उनके भाई गिरिजा नंद गौड़, भाभी मुधवर्षा शर्मा, भाई प्रो. भुवन शर्मा, योगेश कुमार, एसबीआई से सेवानिवृत अधिकारी अरविंद शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा, सेवानिवृत सहायक अभियंता नरेश शर्मा समेत दर्जनों ने आज होटल रिवर बैंक में सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। सीएम ने सभी को भाजपा के पटके पहनाकर पार्टी में इनका स्वागत किया।

इस मौके पर सिचाईं मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, परिवहन, वन व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर, कृषि मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डे, विधायक कर्नल इंदर सिंह, विधायक विनोद कुमार, विधायक राकेश जमवाल, विधायक इन्दर सिंह गांधी, विधायक किशोरी लाल, विधायक हीरा लाल, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रभारी राम सिंह, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पंकज शर्मा भी मौजूद रहे।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News