सुंदरनगर : देवताओं की विदाई के साथ सुकेत देवता मेला संपन्न

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:57 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला वीरवार सायं देवी-देवताओं को सम्मानपूर्वक विदाई देने के साथ संपन्न हो गया। इस 5 दिवसीय मेले के समापन समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया, जबकि विधायक राकेश जम्वाल व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर भी उनके साथ थे। उन्होंने प्राचीन महामाया मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की तथा प्राचीन महामाया मंदिर से जवाहर पार्क  तक निकाली शोभायात्रा (जलेब) की अगुवाई की और कम्युनिटी सैंटर में कन्या पूजन भी किया।
PunjabKesari

इसी दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला व सुकेत देवता मेला पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्यौहार अपने में अनूठे होते हैं और ये राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुकेत देवता मेला 100 वर्ष पुराना है, जिसकी बहुमूल्य परंपराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
PunjabKesari

इससे पहले मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और मेले की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सरकाघाट के पवन ठाकुर, मंडी की चंपा ठाकुर व नाचन के नरेश चौहान भी वहां मौजूद थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News