संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 07:50 PM (IST)

सुजानपुर, (अश्विनी): सुजानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान प्रवीन कुमार (26) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रवीन कुमार अपने ताया-ताई के पास पोडिय़ां मोहल्ला सुजानपुर में 1 नम्बर वार्ड में आया था, जबकि उसके माता-पिता धलारा संधोल में रहते हैं। प्रवीन के ताया जगदीश ठाकुर जोकि शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, उन्होंने ही उसकी पढ़ाई-लिखाई करवाई थी। प्रवीन नोएडा स्थित एम.एन.सी. में बतौर अकाऊंट ऑफिसर कार्यरत था। ताया जगदीश ठाकुर ने बताया कि वह परेशान भी रह रहा था तथा सुजानपुर अस्पताल में उसको चैक भी करवाया था परंतु डॉक्टर ने उन्हें हमीरपुर चैक करवाने की बात कही थी। वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद जब उनकी पत्नी उसके कमरे में गई तो वह बैड के नीचे पड़ा था। पत्नी ने उन्हें फोन पर घटनाके बारे में बताया तो उन्होंने अस्पताल ले जाने को कहा। जब बह अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, डॉक्टर योगेश कुमार ने बताया कि युवक की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। उधर ए.एस.आई. राकेश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News