सुजानपुर ITI के प्रिंसिपल ने बेल्ट से पीटा छात्र!

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 04:37 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर जिला के सुजानपुर आईटीआई में मोटर मैकेनिक एमएमवी ट्रेड में एक छात्र के साथ प्रिंसिपल के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। एमएमवी ट्रेड के छात्र राोहित राणा सपुत्र तिलक राज ने आईटीआई प्रिंसिपल पर कार्यालय के कमरे में बुलाकर बेल्ट से मारने के साथ प्रताड़ितकरने के आरोप लगाए है। छात्र रोहित की पिटाइ्र के बाद परिजनों ने हमीरपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस थाना हमीरपुर से केस को सुजानपुर थाना में ट्रांसफर किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

छात्र रोहित ने बताया कि प्रिंसीपल ने होमवर्क पूरा नही होने पर पिटाई की और कमरे का एसी चलाया और हाथ और पीठ पर बेल्ट से मारा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक छात्र के हाथ पर जोर से मारा था जिस पर छात्र के हाथ पर जख्म बना था। वहीं आईटीआई सुजानपुर के प्रिंसिपल ने छात्र के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में अनुशासन में रहकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय समय पर दिशानिर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News