पीड़ित महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप, SP से लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 02:05 PM (IST)

हमीरपुर (अरविदंर): घर पर पति, सास-ससुर के द्वारा मारपीट किए जाने पर पीड़ित पत्नी ने एसपी कार्यालय आकर गुहार लगाई है। हमीरपुर के लोहारडा गांव की रहने वाली संतोष कुमारी ने अपने नन्हें बच्चों के साथ एसपी कार्यालय आकर न्याय की मांग की है। कुमारी के साथ आए हुए बेटे आर्यन ने डीएसपी रेणु शर्मा को मारपीट की सारी बातें सुनाई, जिस पर पुलिस अब कार्रवाई करेगी। गांव की निवासी कुमारी ने बताया कि पति प्रदीप कुमार, सास और ससुर आए दिन बेवजह मारपीट करते हैं। उन्होंने बताया कि उसकी शादी 22 नवंबर, 2008 को हुई थी।


सुसराल में कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में तंग करना शुरू कर दिया। मैंने सहन किया लेकिन जब ज्यादा हो गया तो मायके वालों को बता दिया। पीड़िता संतोष के दो बच्चे हैं और जिस समय मारपीट हुई थी तो बेटे आर्यन ने अपनी माता को बचाने का प्रयास किया। बेटे ने बताया कि मेरी मम्मी के साथ रोज मारपीट करते हैं और तंग करते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मारपीट किए जाने पर मायके वालों द्वारा प्रधान को इस संबंध में बताया गया, जिन्होंने समझौता करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उसके बाद उन्होंने महिला सैल हमीरपुर में एक शिकायत पत्र भी दिया था, जहां समझौता हो गया था। लेकिन अब फिर से ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने पर महिला ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय के लिए गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News