सतोन बाजार में अचानक बिजली की तारों पर गिरा भारी भरकम पेड़, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 04:35 PM (IST)

पावंटा साहिब( रोबिन) : एनएच के साथ ही लगता सतोन बाजार में अचानक एक भारी भरकम पेड़ बिजली की तारों पर आचानक गिर गया। जिसके चलते लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह पेड़ सड़क पर गिरा उस समय वहां से कोई वाहन या पैदल यात्री नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि पेड़ गिरने से बिजली की तारें टूट गई है जिसके चलते कुछ समय बिजली गुल रही। वहीं लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर विभाग के ना आने पर स्थानीय लोग खुद रोड खोलने के कार्य में लगे है।
ग्रामीणों का कहना है कि सतौन बाजार में जाते समय लगभग आधा दर्जनों पर पेड़ सफेदे के तिरछी नजर आ रहे हैं कभी भी गिरकर लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार फॉरेस्ट विभाग को भी दी है। लेकिन विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई ना करने पर आज यहां पर यह बड़ा हादसा होने से टल गया यहां के लोगों ने प्रशासन से जोरदार आग्रह किया है कि विभाग को इन सफेदे के पेड़ को कटवाने का आदेश दिया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा यहां पर दोबारा ना हो सके।