बंदूक को साफ करते अचानक चली गोली, युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 10:08 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): थाना के अंतर्गत एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोहित कुमार (24) पुत्र बाबूराम निवासी दयोल बीती रात अपने माता-पिता के साथ अपने मामा जगदीश चंद पुत्र बांका राम निवासी बांडियां खोपा के घर आया हुआ था। रविवार सुबह वह मामा की कारतूसी बंदूक की साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान रोहित के दाहिने कंधे पर बंदूक का फायर लग गया, जिससे वह घायल हो गया।

परिजन उसे जख्मी हालत में सिविल अस्पताल बैजनाथ ले आए जहां से डॉक्टरों ने उसे पालमपुर रैफर कर दिया लेकिन परजिन उसे योल आर्मी अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक रोहित आर्मी में नौकरी करता था। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने कहा कि मृतक के मामा की लाइसैंसी बंदूक होने के कारण उस पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है तथा सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News