अनुराग के दौरे से पहले फतेहपुर में लगे ऐसे पोस्टर
punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 03:37 PM (IST)

फतेहपुर : प्रदेश में उपचुनावों का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशी मेदान में तैयार है और जनता के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत है। इन उप चुनावों के बीच बहुत कुछ हो रहा है, परंतु कांगड़ा के फतेहपुर में जो हुआ है वो काफी अलग है। दरअसल बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम से ठीक पहले फतेहपुर में रातों रात जगह-जगह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नारा दिया है-बलदेव ठाकुर तेरा फतेहपुर में क्या काम, इस बार करवाएंगे ज्वाली में आराम। हालांकि ये पोस्टर किसने लगाए है इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है परंतु इन पोस्टर की वजह से भाजपा की काफी किरकिरी हो रही है। इतना ही नहीं आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम से पहले इस तरह के पोस्टर लगना बहुत कुछ कहानी कह रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि इस तरह के पोस्टर पहली बार लगे हैं। इससे पहले कृपाल परमार के खिलाफ भी अबकी बार चक्की पार के पोस्टर लगते रहे हैं। कहा जा सकता है कि बीजेपी में अपनों के खिलाफ विरोध जताने के पोस्टर एक माध्यम बन गया है । जाहिर है फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है ,पहले टिकट आवंटन पर बलदेव के नाम का विरोध किया गया था और उसके बाद जब बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए गए तो किसानों ने उन्हें प्रचार नहीं करने दिया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फतेहपुर में बीजेपी की राह आसान नहीं है। उधर टिकट ना मिलने से नाराज कृपाल परमार की चुप्पी भी खतरे के संकेत दे रही है। बेशक उन्हें सीएम ने पार्टी की दुहाई देकर मना लिया है पर वह इस चुनाव प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। पूर्व सांसद चंद्र कुमार ने भी बीजेपी प्रत्याशी को जवाली का रहने वाला बताया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति