सीएम जयराम का कुपवी को उपमंडल अधिकारी कार्यालय व डिग्री काॅलेज का तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 09:57 PM (IST)

नेरवा (राजिंदर): सरकार बिना बदले की भावना के प्रदेश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। यह बात रविवार को कुपवी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज 180 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण तथा शिलान्यास क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे। जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रदेश सरकार को टोपियों के रंग पर भी लोगों को विभाजित करने का आरोप लगाया। कुपवी में मुख्यमंत्री ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग, कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, पशु औषधालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चौपाल के गडाला में हैलीपैड के निर्माण की भी घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सैज-चैपाल-नेरवा-फेडज सड़क पर खदरनाला के ऊपर 3.46 करोड़ रुपए की लागत से 10 मीटर स्पैन पुल, 56 लाख रुपए की लागत से चौपाल में पशु अस्पताल के भवन, 8.04 करोड़ रुपए की लागत से चपांदली से छैला सड़क, 6.45 करोड़ रुपए की लागत से रियूणी से खगना सड़क, 2 करोड़ रुपए की लागत से भुट्टी से पंदेर संपर्क मार्ग, 1.85 करोड़ रुपए की लागत से घोमा बलसन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन, 2.10 करोड़ रुपए की लागत से ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गिरी नदी के ऊपर पुल, 89 लाख रुपए की लागत से तहसील नेरवा में ग्रेविटी जलापूर्ति योजना से क्यार-नेरवा, 86 लाख रुपए की लागत से तहसील चौपाल ग्राम पंचायत चांजू की क्यारटू-2 शिल्ली की बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, एक करोड़ रुपए की लागत से तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत सरी गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना पटयाल खड्ड, 6.86 करोड़ रुपए की लागत से तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत कुलाग, नौरा-बौरा की बागवानी/कृषि भूमि के लिए उठाऊ सिंचाई योजना तथा सुदृढ़ करने, 9.22 करोड़ रुपए की लागत से समेकित ऊर्जा विकास योजना (चौपाल शहर), 1.23 करोड़ रुपए की लागत से तहसील ठियोग में गिरी खड्ड कराहु से देहनधार के लिए उठाऊ जलापूूर्ति योजना तथा 1.03 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कुठाड़ में डवाडा खड्ड से खारकु गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। 2.44 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन प्रदान करने के लिए एनआरडीडब्ल्यूपी के तहत 5 उठाऊ जलापूर्ति योजना की रेट्रोफिटिंग व सवंर्द्धन, जलशक्ति उपमंडल कुपवी के तहत 2.63 करोड़ रुपए की लागत से शेष बचे घरों को नल कनैक्शन प्रदान करने, जलशक्ति उपमंडल नैरवा के तहत 7.26 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News