इतने अंकों वाले विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, शिक्षा बोर्ड ने जारी की स्कॉलरशिप की सूची

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 11:17 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा-2, मार्च 2019 से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त छात्रवृत्ति के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके विज्ञान संकाय में 452 या इससे अधिक अंक हैं।

उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थियों की सूची बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है और विद्यार्थी एडवाइजरी नोट में दिए गए वैबसाइट लिंक के माध्यम से अपने शैक्षणिक डाटा को अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने जमा-2, परीक्षा मार्च 2019 से संबंधित कल्पना चावला छात्रवृत्ति व इंदिरा गांधी उत्कृष्ट योजना के लिए आवेदन हेतु पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसकी पूरी जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News