महिला कर्मचारी की मदद को आगे आए छात्र

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 05:33 PM (IST)

डमटाल (कालिया): स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल कंदरोड़ी के बच्चों ने अपनी जेब खर्च से धन एकत्रित कर अपने ही स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मदद करके अनोखी मिसाल पेश की, जिसके चलते बच्चों की इस सोच और नि:स्वार्थ सेवा भावना को देखते हुए सभी ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूल में वंदना नामक महिला काफी समय से कार्यरत है और स्कूली बच्चों की बढ़िया देखभाल करती आ रही है पर बीते कुछ दिनों से उसकी तवियत बिगड़ने लगी और उसकी माली हालत भी ज्यादा अच्छी न होने के कारण उसे अपने इलाज में काफी आर्थिक बोझ झेलना पड़ा, इसी सब को देखते हुए स्कूल के बच्चों ने उक्त महिला की अपने जेब खर्चे से आर्थिक मदद करने का मन बनाया और प्रतिदिन पैसे जमा करना शुरू कर दिया और आज जब उक्त बच्चों ने 5 हजार रुपए जमा किए तो उन्होंने ये राशि प्रिंसीपल की उपस्थिति में उक्त पीड़िता को सौंपी। बच्चों की इस अनूठी सहायता को देख कर उक्त पीड़िता भी अपने आंसू न रोक सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News