CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में छाए गुरु नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी के छात्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 06:42 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): जिला चम्बा के अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। स्कूल का 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बताया कि स्कूल के 90 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है जबकि 18 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है

। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में कुशाग्र जायसवाल ने 500 में 485 अंक लेकर स्कूल में प्रथम, नंदिनी ने 500 में 480 अंक प्राप्त कर द्वितीय व प्रसून सिंह ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया है। इसके अलावा निलेश शर्मा ने  476, वंशिका ने 472, रौशनी सुदन ने 469 और नवदीप जसवाल ने 456 अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। उधर, स्कूल के प्रिंसीपल ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News