कंधे पर बैग टांगे स्कूल पहुंचे कक्षा पहली और दूसरी के छात्र

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 12:31 PM (IST)

शिमला : कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से प्रदेश में सकूल बंद थे। हालांकि सरकार ने स्कूल फिर से खोल दिए, परंतु सोमवार को पहली बार पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी कंधों पर बैग टांगे स्कूल पहुंचे। हिमाचल में आज से पहली से लेकर 12 कक्षा तक के छात्र स्कूल पहुंचे। सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय तो दे दिया है परंतु एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। इसी के चलते आज स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों के गेट पर ही बच्चों की थर्मल स्कैनिंग हुई। स्कूल पहुंचने पर ना तो प्रार्थना सभा हुई और ना ही ही कोई खेल गतिविधियां स्कूल में होंगी। इसी बीच ऑनलाइन कक्षाएं भी चल रही है। खास बात यह है कि बच्चों को स्कूल की वर्दी पहनना जरूरी नहीं है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिन स्कूलों में छात्र अधिक हैं, वहां योजना के आधार पर कक्षाएं लगाई जाएंगी। 

सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य  रहेगा। खाना खाने का समय अलग-अलग रहेगा। स्कूल आने और जाने के समय में कक्षावार पांच से 10 मिनट का अंतर होगा। प्रार्थना सभा और खेलकूद सहित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बावजूद हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत शिक्षण सामग्री आनलाइन भेजने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। यदि कोरोना संक्रमण का मामला आता है तो स्कूल 48 घंटे तक बंद रखा जाएगा। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने बीते रोज आदेश जारी किए हैं। निजी स्कूलों को कहा गया है कि वो पीटीए व एसएमसी के साथ बैठक कर निर्णय लें कि विद्यार्थियों को बुलाना है या नहीं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News