कॉलेजों में छात्र-छात्राओं ने ली Admission, पहले दिन 600 ने खरीदे Prospectus

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:43 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला के सभी कॉलेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गया है और सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंच कर एडमिशन ले रहे हैं। पहले दिन कुल्लू कॉलेज में करीब 600 प्रॉस्पैक्टस छात्रों ने खरीदे। कुल्लू कालेज में छात्र संगठन बूथ लगाकर नए छात्रों को प्रॉस्पैक्टस भरने व विषय चुनने के लिए सहयोग कर रहे हैं। कॉलेज में छात्र संगठन संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं और नए छात्र कालेज की पढ़ाई को उत्साहित हैं। पहले दिन कुल्लू कालेज में भीड़ देखने को मिली। वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सभी प्राध्यापकों द्वारा एडमिशन के लिए प्रॉस्पैक्टस व विषय चुनने में मदद की जा रही है। 

हाईकोर्ट के आदेश पर 1 जुलाई से शुरू होंगी कालेज की कक्षाएं: वंदना वैद्य

कुल्लू कालेज की प्रिंसीपल वंदना वैद्य ने बताया कि कुल्लू महाविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गया है और फस्र्ट ईयर के छात्रों के लिए 24 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। 26 जून को पहली मैरिट लिस्ट जारी करेंगे और उसके बाद फीस जमा करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद सीटें खाली बचती हैं तो दूसरी मैरिट लिस्ट 28 और 29 जून तक जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि कालेज में बी.वॉक में 2 कोर्सिज हैं। टूरिज्म डिटेल मैनेजमैंट में छात्र एडमिशन ले सकते हैं और इसके अलावा बी.सी.बी.बी.ए. में भी एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के प्रोसैस को पूरा करने के लिए कमेटी का गठन किया है, ताकि बच्चों को कोई समस्या न हो सके। प्रॉस्पैक्टस बेचने वालों को निर्देश दिए हैं कि स्ट्रीम लाइन तरीके से एडमिशन हो। उन्होंने कहा कि 30 जून तक एडमिशन का प्रोसैस पूरा किया जाएगा और हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई से कालेज में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News