11वीं कक्षा के 8 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दिया JEE और NEET की फ्री कोचिंग का ऑनलाइन टैस्ट
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 08:41 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 700 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 8 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने शनिवार को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन सिलैक्शन टैस्ट दिया। इन स्कूलों के 11वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए एचपी-एसवीएवाई कोचिंग प्रोग्राम के तहत यह सिलैक्शन टैस्ट करवाया गया। इस दौरान फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित और बॉयोलोजी विषय का टैस्ट गूगल फार्म के तहत लिया गया। कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर के माध्यम से यह टैस्ट दिए। राज्य के ऐसे स्कूल जहां टैस्ट देने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी और कम्प्यूटर कम थे, वहां विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। हालांकि बीते 5 नवम्बर को भी यह टैस्ट करवाया गया था, लेकिन इस दौरान अत्यधिक विद्यार्थी इनरोल होने के कारण यह साइट नहीं चल पाई। ऐसे में यह टैस्ट कैंसल कर दिया गया था। हालांकि शनिवार को विद्यार्थियों को ऐसी कोई दिक्कतें नहीं आईं, यह टैस्ट आसानी से ऑनलाइन सबमिट हुआ। अब इसका रिजल्ट 23 नवम्बर को घोषित कर दिया जाएगा और 1 दिसम्बर से विद्यार्थियों की ऑनलाइन कोचिंग शुरू की जाएगी।
फ्री कोचिंग के लिए 1200 विद्यार्थियों का होगा चयन
प्रोजैक्ट को-आर्डीनेटर साहिल डोगरा ने कहा कि नीट और जेईई की फ्री कोचिंग के लिए टैस्ट में मैरिट पर रहने वाले 1200 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 600 विद्यार्थियों का चयन नीट और 600 का चयन जेईई के लिए होगा। एक दिसम्बर से 11वीं के विद्यार्थियों को सायं 5.30 से 8.30 बजे तक ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। एक सप्ताह के बाद हर रविवार को टैस्ट लिए जाएंगे। यह कोचिंग 11 से 16 महीने तक करवाई जाएगी। अंवती फैलोज के एजुकेटर विद्यार्थियों को यह कोचिंग देंगे। साहिल डोगरा का कहना है कि बीते वर्ष यह योजना शुरू की गई थी और इसमें 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसमें एक का चयन आईआईटी मंडी और 5 विद्यार्थियों का चयन एनआईटी में हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here