कुल्लू कॉलेज में वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्रों ने उठाई प्रमोट करने की मांग

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 07:44 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू कॉलेज गेट से ढालपुर होते हुए डीसी कार्यालय तक छात्रों नें रोष रैली निकाली और इस दौरान नारेबाजी की। राजकीय महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्रों ने सरकार से उन्हें प्रमोट करने की मांग रखी है। वहीं वोकेशनल कोर्स के तीसरे सैमेस्टर का परिणाम भी जल्द घोषित करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश के सैंकड़ों छात्रों को इसका लाभ मिल सके। कुल्लू कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए ढालपुर में रोष भी व्यक्त किया और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की।

वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्र अजीत का कहना है कि बीवॉक एच एंड टी 2018 बैच के छात्रों की 5वें सैमेस्टर की परीक्षा है। इसके बाद हमें छठे सैमेस्टर की परीक्षा देनी होगी। इन परीक्षाओं से हमारा यह साल बर्बाद हो जाएगा और अगर परिणाम की घोषणा तीसरे सैमेस्टर के समान होगी तो छात्रों का पूरा भविष्य अंधकार में होगा। सरकार पहले से लंबित पड़े परिणाम को जल्द जारी करे ताकि सैंकड़ों छात्रों को राहत मिल सके। वहीं अन्य छात्रों ने कहा कि परिणाम भी आधा-अधूरा ही जारी किया गया है उसे भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। गौर रहे कि छात्रों ने डीसी के माध्यम से एक मांग पत्र भी विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार को भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News