काॅलेज में शिकायत करने से खफा था छात्र, घर में घुसा और फिर...
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:02 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में देर रात को डेंटल कॉलेज में छात्र ने घर में घुस कर महिला पर हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार छात्र निजी डेंटल काॅलेज के छात्र ने साथ में प्रशिक्षण लेे रही छात्रा के घर में घुस आया। छात्रा की दादी व कारोबारी राजा सिंह की माता परम जीत कौर पर गैंती से हमला किया। महिला लहूलुहान हो कर गिर पड़ी। जिस समय हमला हुआ घर में दादी और छात्रा ही थे। युवक छात्रा पर काॅलेज में उसके खिलाफ शिकायत करने पर हमला करने आया था, लेकिन बीच में दादी के आने पर उन पर हमला किया।
चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी और बाजार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने पुलिस टीम के आने तक आरोपी युवक को पड़ोस के मकान की छत पर घेर लिया। आरोपी छात्र की पहचान झारखंड के जमशेद ईस्ट सिंहभम निवासी कुणाल चटर्जी पुत्र अमर चटर्जी के रूप में हुई है। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमल कांत ने कहा कि पुलिस ने मृतिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की का रही है।