प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने गांधी चौक में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:20 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर प्रदर्शन किया। बेतहाशा बढ़ी फीस और स्टाफ के स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई के उपाध्यक्ष महेश कुमार की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति करने, तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों से वसूली जा रही भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम करने, तकनीकी विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रावासों की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लंबे समय तक इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं यहां तक कि तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में हड़ताल भी की जा चुकी है। पिछले दिनों हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा किया था उस दौरान भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News