चुराह के पूर्व विधायक ने डीसी कार्यालय के बाहर दिया धरना, सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 07:24 PM (IST)

चम्बा (काकू): बुधवार को चुराह के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने डीसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसी टू डीसी रामप्रसाद के माध्यम से राज्यपाल व सीएम. जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें चुराह के विधायक हंसराज को संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मैंने 6 सितम्बर को चम्बा में पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उजागर किया।

इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर मुझे व मेरे पिता को बदनाम करने के लिए झूठे इल्जाम लगाए और झूठे तथ्य पेश किए, साथ मुझे इशारों ही इशारों में जान से मारने व चुराह न आने की भी धमकी भी दी। इस कारण मैं खुद को व परिवार को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मानसिक तौर पर भी परेशान हूं। उन्होंने मांग की है कि सरकार पुलिस विभाग को एफआईआर करने की अनुमति दे और उन्हें हंसराज विधानसभा उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News