यहां धड़ल्ले से बिक रहीं गली सड़ी सब्जियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 05:18 PM (IST)

चम्बा : गर्मियों के सीजन में एक बार फिर से जिला मुख्यालय में गली-सड़ी सब्जियों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। हालत यह है कि जिला मुख्यालय में मौजूद सब्जी की दुकानों में शायद ही इक्का-दुक्का दुकानें होंगी जहां खराब हो चुकी सब्जी बिक्री के लिए न रखी हुई हो। हैरानी की बात है कि लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला स्वास्थ्य विभाग इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस दिशा में प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी करने चाहिएं लेकिन अभी तक ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। राकेश कुमार, मनोहर लाल, अमर चंद, कुलदीप कुमार, तरसेम, मंजीत कुमार, अमर चंद, प्रकाश कुमार व पंकज कुमार का कहना है कि चूंकि नगर में चंद ही सब्जी विक्रेता हैं, ऐसे में उनकी मनमानी के आगे लोगों को खराब सब्जी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जब तक संबंधित विभाग ऐसे दुकानदारों की मनमर्जी पर नुकेल कसने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाता है तब तक नगर वासियों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को महंगे दामों पर भी गली-सड़ी सब्जियां खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News