सीमा विवाद को लेकर किन्नरों के 2 गुटों में तनाव, सड़क पर जमकर किया गाली-गलौच

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:09 PM (IST)

राजा का तालाब: पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत गांव झांजबा में किन्नरों के 2 गुट क्षेत्र सीमा को लेकर आपस में आमने-सामने आ गए। कुछ समय तक दोनों धड़े खूब गाली-गलौच करते हुए नजर आए। करीब आधा घंटे तक दोनों में गालियों के शब्द बाण चलते रहे। सैंकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे और काफी देर तक सड़क पर ट्रैफिक जाम भी लगा रहा। जैसे ही रैहन पुलिस को इसकी सूचना मिली तो सब इंस्पैक्टर दलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों पार्टियों को रैहन पुलिस चौंकी लाया गया जहां पुलिस ने जांच शुरू करते दोनों पार्टियां को शुक्रवार को अपने-अपने दस्तावेज लेकर आने को कहा है।

जस्सी महंत निवासी राजा का तालाब का आरोप है कि पिछले लंबे समय से बाहर से आए हुए किन्नर उनके क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं और लोगों को लूट रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से इन बाहर लोगों को क्षेत्र से निकालने की मांग व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी दलजीत सिंह का कहना है कि दोनों पार्टियों को शुक्रवार दस्तावेजों सहित बुलाया गया है। जांच कर ही कुछ कहा जा सकता है। बाहर के लोग क्षेत्र का माहौल खराब करें यह सहन नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News