तूफान व भारी बारिश का कहर : कहीं फसलें बर्बाद तो कहीं पेड़ गिरने से गाड़ियों को पहुंचा नक्सान
punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 05:37 PM (IST)

नाहन (दलीप): सिरमौर जिले में देर रात आए तूफान के साथ भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी फसलों को तूफान व बारिश ने भारी नुक्सान पहुंचाया है। कई संपर्क मार्ग ठप्प होकर रह गए हैं। जिला मुख्यालय में कई पेड़ ध्वस्त हो गए। इससे पेड़ों के नीचे पार्क किए गए वाहनों को नुक्सान हुआ है। लोग पार्किंग न होने के चलते इधर-उधर अपने वाहन पार्क करके चलते बनते हैं।
भारी बारिश के बाद बिजली गुल
जिला मुख्यालय में भारी बारिश व तूफान के चलते बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद शहर में अंधेरा पसर गया। कुछ क्षेत्रों में तो विभाग ने देर रात ही बिजली चालू कर दी थी लेकिन कुछ क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई सुबह ही सुचारू हो पाई। इसके अलावा तूफान से लाइनें ध्वस्त होने के चलते विभाग को भी नुक्सान हुआ है।
टमाटर, लहसुन व आम की फसल तबाह
जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लहसुन व टमाटर की फसल एवं छोटे पौधे तूफान की भेंट चढ़ गए। आम की फसल को भी भारी नुक्सान हुआ है। किसानों का कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते मार पड़ी अब तूफान व बारिश ने कसर पूरी कर दी। किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।