नाहन में तूफान व बारिश ने मचाई तबाही, पैट्रोल पंप के पास पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 04:18 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन शहर में करीब आधे घंटे की तेज बारिश व तूफान ने जमकर तबाही मचाई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई जगह पेड़ टूट गए। वहीं चंद मिनटों की बारिश में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। इस दौरान शहर के वाल्मीकि बस्ती में पैट्रोल पंप के पास 2 बड़े वृक्ष बीच सड़क पर गिर गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान यहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
PunjabKesari, Storm Image

लोगों ने बताया कि कुछ देर की बारिश व तूफान से ही यहां बड़ा नुक्सान हुआ है। पेड़ गिरने से मंदिर परिसर का भी कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं थोड़ी देर की बारिश से ही नाहन बस अड्डा पानी से लबालब हो गया, जिसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari, Water In Bus Stand Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News