वाहन खड़े कर रोक दिया नल, लोग कैसे पीएं पानी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 05:40 PM (IST)

चम्बा (सुशील): शहर में बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। वहीं बुधवार को शहर के मुख्य बाजार में पानी के नल के आस पास बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा किया गया। इसके कारण पानी भरने वाले दुकानदार व अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, प्रकाश ठाकुर, राजेश आदि ने बताया कि पानी के नल के आगे रोजाना बेतरतीब ढंग से वाहनों का खड़ा किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह बेतरतीब ढंग से खड़ा करने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। तंग रास्तों पर लोग वाहनों को खड़ा कर रहे है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि शहर में बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों को रोका जाए। ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चलान काटे जा रहे है। इसके साथ लोगों को यातयात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।