ऐसे भी आती है माैत: गाड़ी के टायर से उछले पत्थर ने ली व्यक्ति की जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:39 PM (IST)

ऊना (विशाल): माैत कब, कैसे और कहां आ जाए, ये काेई नहीं जानता। कुछ ऐसी ही दुखद घटना हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मलाहत क्षेत्र में सामने आई है, जहां एक वाहन के टायर से उछलकर आया पत्थर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलाहत निवासी राजिन्द्र कुमार उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाहत के वार्ड नंबर-3 में जब एक गाड़ी सड़क से गुजर रही थी ताे उसी दाैरान उसके टायर से अचानक एक पत्थर उछला और सीधे राजिन्द्र कुमार की छाती पर जा लगा। पत्थर की चोट इतनी गंभीर थी कि राजिन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

माैके पर माैजूद लाेग आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद से मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं यह घटना इलाके में शोक का विषय बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News