कबाड़ी की दुकान से चोरी की पाइपें बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:33 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): जल शक्ति विभाग के ठेकेदार प्रशांत ठाकुर निवासी आईमा द्वारा बंड विहार में हनुमान मंदिर के पास रखी गई 53 पाइपें चोरी होने के बाद पुलिस ने बरामद कर ली हैं। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पंचरुखी सुभाष शास्त्री के अनुसार गाड़ी (एचपी 37 ई-8105) के चालक/मालिक मुकेश धीमान निवासी बनूरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 27 जुलाई को टैक्सी स्टैंड बनूरी में उसकी गाड़ी रक्षत महाजन ने किराए पर ली थी जिसने बताया था कि वह जल शक्ति विभाग का ठेकेदार है। पाइपें उठाकर मारंडा में ले जानी हैं। रक्षत महाजन के साथ एक अन्य व्यक्ति अमित शर्मा भी था जिन्होंने गाड़ी में 53 पाइपें लोड करवाई थीं और मारंडा में काका कबाड़ी की दुकान पर अनलोड की थीं।

इस पर पुलिस ने रक्षत महाजन पुत्र रमेश चंद निवासी बनूरी व अमित शर्मा पुत्र चंद्रमणी शर्मा निवासी समरिहाल पंचरुखी से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पाइपें 23,000 रुपए में काका कबाड़ी की दुकान पर अनिल कबाड़ी को बेची थीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कबाडिय़ा के मारंडा स्थित स्टोर में तलाश की तो कबाड़ की बोरियों के नीचे छुपाई हुई 53 पाइपें बरामद हुईं जिनकी कीमत बाजार में 1.50 लाख रुपए के करीब है। पुलिस ने पाइपों को कब्जे में लेकर रक्षत महाजन, अमित शर्मा व अनिल कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News