नशे से बनाए दूरी, भविष्य उज्ज्वल बनाने की तरफ ध्यान : नरेश कुमार
punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 11:21 AM (IST)

मंडी (रजनीश) : पड्डल मैदान में युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर युवाओं के साथ विभिन्न खेलों से संबंधित जानकारियां साझा की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे। नशा एक ऐसी बीमारी है जिसे युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि पूरा समाज बर्बाद होता जा रहा है। इसलिए युवाओं को नशे का त्याग करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। शिविर के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एनआर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। एन.आर. ठाकुर ने शिविर में उपस्थित युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में चली आ रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।