खूंटा गाड़ व बैल पूजन के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू

Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बुधवार को विश्राम गृह से नगौण खड्ड तक एक भव्य जलेब की अगुवाई करते हुए 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का नगौण खड्ड में बैल पूजन व खूंटी गाड़ का शुभारंभ किया। उसके उपरांत जवहार पार्क सुंदरनगर में जनता को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि एक समय था जिसके पास सबसे अच्छे बैल होते थे उसे सबसे अच्छा किसान कहा जाता था और सुंदरनगर नलवाड़ मेले में करोड़ों रुपए का व्यापर होता था लेकिन आधुनिक तकनीक आने से यह व्यपार हजारों और लाखों रुपए पर सिमट गया। मेले में बैलों की संख्या अधिक होने से जहां सरकार को फायदा होता था, वहीं मेले के आयोजन के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आती थी, जिसका आकलन नलवाड़ मेला सुंदरनगर को देख कर लगाया जा सकता है। 

नेरचौक मैडीकल कालेज अगस्त में शुरू 
उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति हैं, इन्हें संजो कर रखने के लिए मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और उन्होंने किसान की बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 साल में थोक का विकास किया और मंडी जिला के नेरचौक मैडीकल कालेज को 100 सीटों के साथ अगस्त में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर सी.पी.एस. सोहन लाल ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 सालो में प्रदेश में विकास के आयाम स्थापित किए हैं और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

Related News

छतराड़ी जात्र मेले को राज्य स्तरीय मेले का मिलेगा दर्जा: केवल पठानिया

Sirmaur: सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुरू, भगवान वामन की पालकी को करवाया नौका विहार

Mandi: बेसहारा बैल ने बुजुर्ग पर किया हमला, गंभीर घायल

Bilaspur: डंगार चौक पर गाड़ियों की टक्कर

Shimla: दोस्त को छोड़ने जाते समय गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

Chamba: डल्हौजी में बंदर को बचाते हुए सड़क में पलटी पर्यटकों की गाड़ी, 3 जख्मी

Solan: कसौली बस सटैंड के पास गाड़ी पर गिरा पेड़

Mandi: डोहग में गाड़ी से पकड़ी 30 पेटियां शराब व बीयर

Kangra: आम, जामुन व अन्य लकड़ी से भरी 4 गाड़ियां जब्त

श्री चिंतपूर्णी जी में 3 से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा असूज नवरात्र मेला: उपायुक्त