गेयटी थिएटर में अब इस दिन होगी राज्य स्तरीय मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 06:47 PM (IST)

शिमला: आई.बी.एफ.एफ. ग्लोब एसोसिएशन की ओर से शिमला में राज्य स्तरीय मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त को गेयटी थिएटर में करने जा रही थी। बीते वीरवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के  निधन के चलते यह प्रतियोगिता अब 9 सितम्बर को करवाई जाएगी। यह बात शुक्रवार को आई.बी.एफ.एफ. ग्लोब एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष दीक्षित मल्होत्रा व सचिव राहुल नेगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पूरा देश गमगीन है। जिसके चलते आई.बी.एफ.एफ. लोब एसोसिएशन ने भी यह प्रतियोगिता सितम्बर में करवाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष के बॉडी बिल्डर सीनियर और जूनियर, फिटनैस मॉडलिंग पुरुष व महिला, फैशन मॉडलिंग, फिजिक्ल चैलेंज की प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

विजेता को मिलगा नकद पुरस्कार व ट्रॉफी
इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आई.बी.एफ.एफ. ग्लोब एसोसिएशन के सचिव राहुल नेगी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेव, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ाना है ताकि वे नशे से दूर रह सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News