जनता का चुनाव के प्रति जोश, भाजपा के खिलाफ छलक रहा भारी आक्रोश : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 05:46 PM (IST)
हमीरपुर (ब्यूरो): आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद क्षेत्र में चुनावी संपर्क के लिए सक्रिय हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि क्षेत्र में उन्हें भरपूर सहयोग, स्नेह, सम्मान व समर्थन मिल रहा है जोकि उनकी बड़ी राजनीतिक उपलब्धि व सियासत में सफलता की बात है। राणा ने कहा कि आचार संहिता के बाद खुलकर सामने आई जनता के तेवरों से यह पूरी तरह साफ और स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार के प्रति आम जनता में भारी रोष व आक्रोश है जबकि चुनाव को लेकर काफी जोश है। बीजेपी की तानाशाह नीतियों व खराब नीयत के कारण सताई जनता अब बस बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। राणा ने सुजानपुर क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं में शिरकत की व दरोगणपति कोट ग्राम पंचायत में मुख्य जनसभा को संबोधन देते हुए कहा कि दरोगणपति कोट जैसे दूरदराज क्षेत्र की जनसभा में जनता का इतनी बड़ी तादाद में उमड़ कर एकमत से समर्थन की बात करना न केवल पार्टी के लिए बल्कि उनके लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर का बच्चा-बच्चा उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है और किसी भी मुकाबले के लिए तैयार है।

बगलें झांक रहे हैं भाजपा नेता
राणा ने कहा कि जनता के चुनाव को लेकर जोश, जुनून व भाजपा सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश को देखते हुए भाजपा नेताओं के पांव तले जमीन सरक चुकी है। चुनाव प्रचार में किसी आम नागरिक के किसी भी मुद्दे व मसले पर जवाब देते हुए भाजपा के लोग बगलें झांक रहे हैं, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सुजानपुर में चुनाव के नतीजे एक तरफा होकर रह सकते हैं। कमोवेश यह स्थिति पूरे प्रदेश में एक जैसी बनी हुई है लेकिन विशेषकर अगर सुजानपुर के सूरत-ए-हाल की बात करें तो 5 साल तक हर छोटे-बड़े विकास कार्य में सत्ता के दबाव और प्रभाव में अड़ंगा अड़ाने वाले अब चुनाव की बेला में जनता से नजर तक मिलाने से कतरा रहे हैं क्योंकि जनता के किसी भी सवाल का कोई भी जवाब भाजपा नेताओं को नहीं मिल रहा है। इसके चलते भाजपा में अभी से मायूसी का माहौल बना है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

