Himachal: पदभार संभालते ही राजेंद्र कुमार का ऐलान, नशा तस्करों और खनन माफिया की खैर नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:30 PM (IST)

 

झंडूता, (नि.स.): पुलिस थाना झंडूता में राजेंद्र कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह बिलासपुर जिले में पुलिस थाना चौकी (सदर) बिलासपुर में बतौर एस.एच.ओ. कार्यरत थे। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

साथ ही नए थाना प्रभारी ने अवैध खनन पर भी सख्ती बरतने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उपमंडल में चल रहे अवैध खनन के हर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने नए थाना प्रभारी के इस सख्त रुख का स्वागत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News