स्टाफ नर्स सुसाइड केस: सड़कों पर उतरे SFI छात्र, रैली निकालकर किया प्रदर्शन (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 04:28 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर मैडीकल कॉलेज में सीनियर से प्रताड़ित नर्स द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर छात्र भी सड़कों पर उतर कर न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दोपहर के समय मैडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स आत्महत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कॉलेज के एसएफआई छात्रों ने बाजार में रोष रैली निकाली। साथ ही मृतिका मोनिका के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
PunjabKesari

मृतिका के भाई विशाल ने कहा कि उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही स्टाफ नर्स मोनिका ने बारल गांव में किराए के मकान में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। साथ ही सुसाइड नोट लिखा था जिसमें वार्ड सिस्टर को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। वहीं मामले में परिजनों ने भोटा चैक पर शव को रखकर भी काफी देर तक न्याय की मांग की थी लेकिन इतने दिन बीतने पर भी पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल किए जाने पर कॉलेज के छात्र भी सड़कों पर उतर आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News