धावक हरमिलन बैंस को सिंथैटिक ट्रैक देगा नई उड़ान

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:44 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में धाक जमा चुकी धावक हरमिलन बैंस के सपनों को सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला नई उड़ान देगा। कोविड कफ्र्यू में भी सरकार तथा प्रशासन ने इस धावक को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में अभ्यास के लिए अनुमति प्रदान की है। इसके लिए धावक हरमिलन बैंस ने राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, जिला प्रशासन तथा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभ्यास के लिए सिंथैटिक ट्रैक की अनुमति मिलने से अब वह बेहतर तरीके से अपने दौड़ के रिकाॅर्ड को सुधार सकती है। साई हॉस्टल धर्मशाला की छात्रा रह चुकी धावक हरमिलन बैंस ने कहा कि 2021 ओलंपिक क्वालिफाइंग मुकाबले की तैयारी कर रही है तथा इससे पहले 25 से 29 जून तक आयोजित होने वाली इंटर स्टेट क्वालिफाइंग मीट में भी भाग लेंगी। हरमिलन बैंस ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में कई खिताब अपने नाम किए हैं। हरमिलन बैंस ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सिंथेटिक ट्रैक बंद किया गया था जिसके चलते उसका अभ्यास के लिए कठिनाई आ रही थी तथा इस बारे राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी से संपर्क करके जिला प्रशासन से सिंथैटिक ट्रैक के लिखित तौर पर अनुमति मांगी गई, जिस पर उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जिला खेल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दिल्ली से प्रशांत का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें सरकार व प्रशासन से स्वीकृति प्रदान करवाने में मार्गदर्शन किया है। 

यह है हरमिलन की उपलब्धियां 

- जूनियर वर्ग में एशियन रैकिंग में पहला तथा वल्र्ड रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल है।
- हरमिलन बैंस ने वर्ष-2016 में वियतनाम में आयोजित 1500 मीटर जूनियर एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल, 2016 में ही पोलैंड में आयोजित वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लिया।
- इसी तरह से वर्ष 2017 में गुंटूर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल हासिल किया।
- 2017 में पटियाला में आयोजित सीनियर फैडरेशन कप में ब्रांज मैडल हासिल किया।
- 2018 में मैंगलौर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया।
- 2019 में इटली में वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लिया।
- 2020 में इंटरयूनिवर्सिटी चैंपियनशिप की 1500 मीटर दौड़ में नए रिकार्ड भी कायम किया।
- 2020 में ही भुवनेश्वर में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में 1500 तथा 800 मीटर में गोल्ड मैडल हासिल किया।
- 2021 में सीनियर फैडरेशन कप में 1500 मीटर में गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News