राज्य में दिसम्बर माह में क्रियान्वित हो जाएगी खेल नीति : पठानिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 10:28 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): राज्य में खेल नीति नवम्बर माह के अंत तक तैयार हो जाएगी और इसको दिसम्बर माह में क्रियान्वित किया जाएगा।  इसके निर्धारण में हिमाचल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों तथा खेल संघों के पदाधिकारियों के सुझावों की तरजीह दी जाएगी ताकि हिमाचल में खेलों का स्तर बेहतर हो सके और खिलाड़ियों को देश तथा दुनिया में भी अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल सके। प्रदेश में खेलों में राजनीति न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेल संघों के पदाधिकारियों में सबंधित खेल के अनुभवी खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे कि खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। वहीं, प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद पड़े स्टेडियम को भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे स्टेडियम को फेडरेशन को संचालन के लिए सौंपा जाएगा। धर्मशाला के मिनी सचिवालय में खेल नीति के संशोधित प्रारूप को लेकर खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों के साथ आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप की अध्यक्षता करने के उपरांत पत्रकारवार्ता में वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि खेल नीति निर्धारण में खेल संघों तथा खिलाड़ियों से लिखित तौर पर प्राप्त सुझावों को शामिल किया जाएगा।

खेल नीति निर्धारण में खेलों के प्रति युवाओं में दिलचस्पी पैदा करने, ग्रामीण स्तर तक खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, खिलाडिय़ों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि इत्यादि पर फोक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए इसी माह विभिन्न खेल संघों के साथ शिमला, मंडी, हमीरपुर, उना, बिलासपुर, नुरपुर में आवश्यक बैठकें भी आयोजित की जाएंगी ताकि खेल नीति में हर पहलु का ध्यान रखा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे इन खेल परिसरों में खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है तथा ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत बची राशि को जिम निर्माण में भी प्रयोग किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News