Solan: तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वाहनों को टक्कर मारी, 5 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:02 PM (IST)

बीबीएन(शेर सिंह): नालागढ़-बद्दी रोड पर किरपालपुर में एक ट्रक ने तेज रफ्तार से 6 वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 5 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जितेन्द्र कुमार भगता पुत्र शिवजी भगता, निवासी महावीर एनक्लेव नई दिल्ली के बयान पर दर्ज किया गया कि वह अपनी कार में बद्दी से नालागढ़ की ओर जा रहा था, तो किरपालपुर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गलत दिशा में आकर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे। इसी दौरान उक्त ट्रक ने उसकी गाड़ी को भी जोरदार टक्कर मारी और उसे करीब 20-25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक ने आगे बढ़ते हुए एक आल्टो कार को भी टक्कर मारी, जिससे वह एक स्कूटी से जा टकराई और स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। ट्रक की टक्कर से उसकी कार भी रगड़ते हुए आगे बढ़ी और सड़क किनारे खड़ी थार से टकराकर नाले में गिर गई। ट्रक भी अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया।

पुलिस के अनुसार ट्रक ने सबसे पहले एक बस को भी टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में विक्रम शर्मा सुपुत्र श्री राजिंद्र शर्मा वार्ड नम्बर-1 नालागढ़, अंकुश सुपुत्र प्रकाश चंद निवासी नालनीमला सुंदरनगर मंडी, जितेंद्र कुमार भगता सुपुत्र शिवजी भगता निवासी नई दिल्ली, अजय ठाकुर सुपुत्र पवन कुमार निवासी सीना रिवालसर मंडी रैफर व अंगद पुत्र विनोद कुमार निवासी निक्कूवाल नालागढ़ घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया और 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रक ने 6 वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 5 लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News