मंडी-सुंदरनगर हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर: नौलखा बाईपास पर आपस में टकराई 3 कारें

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 01:28 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। पहाड़ों की शांत वादियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी-सुंदरनगर फोरलेन पर एक अनियंत्रित रफ्तार ने भारी तबाही मचाई। नौलखा बाईपास के पास एक तेज गति से आ रही कार ने सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए 'यमराज' जैसा रूप ले लिया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा इलाका धमाके की आवाज से गूंज उठा।

हादसे का मंजर: खिलौनों की तरह पिचक गईं कारें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार चालक अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और उसने आगे चल रहे दो अन्य वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस जबरदस्त भिड़ंत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि:

बुरे हाल में गाड़ियाँ: तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। किसी गाड़ी का बोनट पूरी तरह पिचक गया, तो किसी का पिछला हिस्सा पहचान में नहीं आ रहा था।

खुले एयरबैग: प्रभाव इतना घातक था कि टक्कर लगते ही गाड़ियों के सेफ्टी एयरबैग तुरंत खुल गए, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया।

चीख-पुकार: शांत हाईवे अचानक घायलों की आवाजों और अफरा-तफरी के माहौल में बदल गया।

फोरलेन पर थमी रफ्तार

नौलखा बाईपास पर हुई इस घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह अत्यधिक गति और लापरवाही बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News